Breaking News

सपनों का मतलब या राज Spano Ka Raj , Meaning of Sweet Dream

सपनों का मतलब या राज Spano Ka Raj , Meaning of Sweet Dream
जिस प्रकार धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का त्यौहार दीवावली के आगमन के पूर्व ही लोग विभिन्न प्रकार की तैयारियों में जुट जाते हैं। हमारे लक्ष्मी के स्वागत का तरीका कोई भी हो उद्देश्य तो एक ही होता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके धन प्राप्ति का आशिर्वाद प्राप्त करना। अपने बहुत सारे भक्तों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती भी है। प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी अपने भक्तों धन दौलत से मालामाल भी करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनागमन होने से पूर्व धनागमन का संकेत कई माध्यमों हमें मिलने लगता है। उन्हीं माध्यमों में से एक माध्यम है " स्वप्न"। स्वप्न फलों का अपना एक उत्तम इतिहास है। बडी-बडी होनी और अनहोनी होने से पहले बहुतों को संकेत मिला है।


आज हम यहां पर पंडित रामप्रसाद के अनुसार - धन आगमन से पहले सूचना देने वाले स्वप्नों की चर्चा करने जा रहे हैं। जो इस प्रकार है :-


स्वप्न में सर्प को फन उठाये देखा है तो आपको धन प्राप्ति होने वाली है।

स्वप्न में पर्वत पर चढ़ते देखना भी धन प्राप्ति का संकेत माना गया है।

स्वप्न में नृत्य करती किसी स्त्री या कन्या को देखना भी धन प्राप्ति का संकेत माना गया है।

स्वप्न में तोते को खाते देखना धन प्राप्ति का प्रबल संकेत है।

स्वप्न में गाय का दूध निकालना धन प्राप्ति का संकेत माना गया है।

स्वप्न में गाय का दूध किसी और को निकालते देखना भी आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत है।

स्वप्न में गाय का दर्शन होना से अत्यन्त शुभ माना गया है इससे व्यक्ति को यश, वैभव की प्राप्ति होती है।

स्वप्न में काले बिच्छू को देखना धन लाभ का संकेत माना गया है।

अगर आपनेने स्वप्न में मधुमक्खी का छत्ता देखा है तो यह धन लाभ का संकेत है।

अगर आपनेने स्वप्न में चूहों को देखा है तो आपके घर धनागमन हो सकता है।

अगर आपने स्वप्न में हाथी देखते हैं तो आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है।

अगर आपने स्वप्न में स्वयं को किसी पेड पर चढते हुए देखते हैं तो भी आपको कहीं से धनार्जन हो सकता है।

अगर आपने स्वप्न में सर्प को बिल के साथ देखना आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत है।

अगर आपने स्वप्न में सफेद चीटियाँ देखते हैं तो आपको धन लाभ हो सकता है।

अगर आपने स्वप्न में सफेद घोडा देखते हैं तो यह को देखना धन प्राप्ति एवं सुखद भविष्य का संकेत है।

अगर आपने स्वप्न में मृत पक्षी को देखा है तो भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है यह आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत माना गया है।

अगर आपने स्वप्न में फल वाले वृक्ष देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत है।

अगर आपने स्वप्न में नेवला देखते हैं तो आपको हीरे-ज्वाहरात की प्राप्ति भी हो सकती है।

अगर आपने स्वप्न में नीलकण्ठ या सारस पक्षी को देखते हैं तो आपको धन लाभ एवं सम्मान कि प्राप्ति हो सकती है।

अगर आपने स्वप्न में जलता हुवा दीपक देखते हैं तो समझिए कि आपको लाभ होने वाला है।स्वप्न में सोना (स्वर्ण) देखना भी धन प्राप्ति का संकेत माना गया है।

अगर आपने स्वप्न में गाय का दूध अथवा घी देखते हैं तो भी आपको धन प्राप्ति हो सकती है।

अगर आपने स्वप्न में कोई महल देखते हैं तो यह धन प्राप्ति का संकेत है।

अगर आपने स्वप्न में किसी देवी-देवता के दर्शन करते हैं तो समझिए कि आपको सफलता के साथ-साथ धन लाभ भी होने वाला है।

अगर आपने स्वप्न में किसान को खेत में काम करते देखते हैं तो आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है।

अगर आपने स्वप्न में कानों में बाली या धारण किये देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत है।

अगर आपने स्वप्न में कदम्ब का वृक्ष देखते हैं तो यह धन प्राप्ति, स्वास्थ्य लाभ और सम्मान प्राप्ति का संकेत होता है।

अगर आपने स्वप्न में आम का बगिचा देखते हैं तो यह आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत है।

अगर आपने स्वप्न में आंवले और कमल को देखते हैं तो समझें कि शीघ्र ही आपको धन प्राप्ति होने वाली है।

अगर आपने स्वप्न में अंगुली में अंगूठी पहनें हुए देखते हैं तो आपको धन लाभ हो सकता है।