Breaking News

हमारा शरीर इस परमात्मा की देन है Hamara Shrir Bhagwan Ki Den Hai

हमारा शरीर इस परमात्मा की देन है  Hamara Shrir Bhagwan Ki Den Hai

जिस शरीर का हमे गरूर है ये उसी परमात्मा की देन है जिसे आज हम सब भूलते जा रहें हैं। हमारा तो सभी को एक ही संदेश है कि उस परमात्मा को दिन में एक बार तो जरुर याद करें उसके इस कर्ज को चूका तो नहीं सकते पर उसे याद करके परमात्मा को खुश जरुर कर सकते हैं। इस पर किसी ने कुछ लाइन भी लिखी है जो इस प्रकार से हैं :-



इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और.................

जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏



✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो 
      परमात्मा का धन्यवाद ,
     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।


✔जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमात्मा का धन्यवाद करो
     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।


✔परमात्मा का धन्यवाद कहो
     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत
     पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश
      रखते हैं ।


✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो
      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
      जिंदगी की कीमत ।





दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं ।
देखते हैं परमात्मा के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं ।