मोहब्बत के आँसू आँखों में

आज जिसे देखो उसकी आँखों में मोहब्बत के आँसू है,

ये मोहब्बत न जाने आशिकों को इतना रुलाती क्यों है.

----------------------------------------






अब हम जाया नहीं करते हसीनों की महफिलों में ,

और आजमाया नहीं करते टूटे हुए दिल को .



-------------------------------------


मेरा कोई हक नहीं रहा अब उस पर

प्यार न रहा अब उसके दिल में

अब मैं उसका हकदार नहीं रहा , जो बस मेरा था कभी !