दिल को लुभाने वाली हिंदी शायरी / Dil Ko Lubhane Wali Hindi Shayri
दिल को लुभाने वाली हिंदी शायरी / Dil Ko Lubhane Wali Hindi Shayri
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थीं वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और की हिस्से की तक़दीर थीं वो|

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..
नजर मिली तब वो अकेली थी,
दोस्ती हुई तो वो सहेली थी,
प्यार हुवा तो वो पहेली थी ,
दुसरे के साथ भाग गयी तब पता चला - वो उस शहर की चिकनी चमेली थी