Breaking News

एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कुछ खास जानकारी ......

यदि आप स्मार्टफोन प्रयोग करतें हैं तो यह जानकारी आप के लिए खास है। अकसर कई बार हम जल्दबाजी में फोन को लॉक कर पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने का सबसे आसन और सरल तरीका। केवल 5 स्टेप्स में अनलॉक करें अपना एंड्रॉइड स्मार्टफोन...
फ्री में मोबाइल रिचार्ज के लिए यहाँ क्लिक करे - earn talktime app
आप अपने फ़ोन की सभी apps एक क्लिक में अपडेट करने के लिए यहाँ क्लिक करे 9App
अपने के लिए सभी प्रकार की apps यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें 9App
कृपया निचे दिए गये तरीके ध्यान से पढ़ें :-
स्टेप 1
 इसके लिए सबसे पहले अपना फोन स्विच ऑफ कर दें।

स्टेप 2
 अब फोन का अप वॉल्युम बटन और होम स्क्रीन बटन एक साथ प्रेस करें।

स्टेप 3
 इसके बाद आपको 5 ऑप्शन्स दिखाई देंगे-
 1) Reboot data
2) Wipe Data/ Factory reset
3) Install update
4) Power down
5) Advanced options
 Wipe Data/ factory reset ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप 4
इनमें से आपको Wipe Data/ factory reset ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद OK करें।
 नोट- ये स्टेप परफॉर्म करने के बाद आपके स्मार्टफोन का डाटा डिलीट हो जाएगा। पिक्चर्स, कॉन्टैक्ट, फाइल्स सब कुछ। इसलिए सोच समझ कर इस स्टेप को परफॉर्म करें।

स्टेप 5
स्टेप नंबर 4 पूरा होने दें। इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है। इसके बाद फोन को री-स्टार्ट करें। अब आपके हाथ में होगा अनलॉक स्मार्टफोन।

नोट-ये प्रोसेस (तरीका )सैमसंग के स्मार्टफोन पर परफॉर्म यानि अजमाया गया है। अन्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए भी यही प्रोसेस हो सकता है।