आप प्‍याज से ये फायदे भी ले सकते हैं -

आधा कप सफेद प्‍याज के रस में गुड़ और पिसी हल्‍दी मिलाकर सुबह-शाम पीने से पीलिया में फायदा होता है. छोटे प्‍याज को छीलकर चौकोर काटकर नींबू के रस में भींगा दें, ऊपर से नमक काली मिर्च डाल दें. फिर इसे लें, इससे पीलिया ठीक हो जाता है.


प्‍याज खून को गाढ़ा बनाता है और उसे पतला होने से रोकता है.


कब्ज की समस्या होने पर भोजन के साथ रोज एक कच्चा प्याज खाएँ.


नियमित प्‍याज खाने से सेक्‍स क्षमता बढ़ती है. पुरुषों के लिए प्‍याज सेक्‍स पावर बढ़ाने का सबसे आसान उपाय है


प्याज का रस घाव में लगाने से घाव में इन्फेक्शन नहीं होता है.


अजीर्ण की समस्या होने पर प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काट कर उसमें एक निम्बू निचोड़ लें और खाने के साथ इसे लें.


कुत्ता काट लेने पर, काटे हुए स्‍थान पर प्‍याज को पीसकर शहद के साथ मिलाकर लगाने से विष का प्रभाव कम हो जाता है.