Breaking News

रेलवे से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न

जनरल नॉलेज से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर प्रकार की परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।


भारत की सबसे अधिक प्रतिष्ठित रेलगाड़ी कौन सी है? राजधानी एक्सप्रेस


भारत के किन राज्यों में रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है? सिक्किम और मेघालय


महाराजा एक्सप्रेस कितने प्रकार की यात्राएँ कराती है?चार प्रकार की –
(1) द प्रिंसली इण्डिया टूर में मुम्बई, वडोडरा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, रणथम्भौर, आगरा तथा दिल्ली की,

(2) द क्लासिकल इण्डिया टूर में दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, खजुराहो, बांधवगढ़, वाराणसी, गया और कोलकाता की,

(3) द रॉयल इण्डिया टूर में दिल्ली, आगरा, रणथम्भौर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, वडोडरा और मुम्बई की तथा

(4) द सेलेस्टियल टूर में कोलकाता, गया, वाराणसी, बांधवगढ़, खजुराहो, आगरा, ग्वालियर आदि की


महाराजा एक्सप्रेस में कितने डायनिंग रेस्टोरेंट होते हैं?5


दोस्तों, अगर आप SSC, IAS, IPS, UPSC, HSSC, BANK etc.की तैयारी कर रहें हैं तो आप हमें Follow कर , हमारे द्वारा लिखी गई GK की हर रोज की New post जरुर पढ़ें हमारी पोस्टों को लगातार पढ़ कर आप अपनी कामयाबी हासिल कर सकते हैं,