Breaking News

आइये जाने दिल की ये बातें

हमारा दिल कितने भी जख्मों से भरा क्यों न हो
अपने दिल के जख्मों का यूँ सरेआम तमाशा बनाया नहीं करते.
हर किसी से अपने दिल की बात बोल देने का मतलब होता है…
अपनी पोल खोलकर दूसरे के सामने रख देना.


माना कि मैं उसे नहीं पा सका, माना कि मैं हार गया
लेकिन मुझे मेरे प्यार के लिए जितनी है प्यार की ये जंग ....
मैं हार जाऊ कोई बात नहीं, लेकिन प्यार को कैसे हारने दूँ
मैं मिट जाऊ कोई बात नहीं, लेकिन अपने प्यार को कैसे मिटने दूँ



प्यार वादों को निभाना है
प्यार किसी की जिंदगी बन जाना है
प्यार वो है जमाने से बढ़कर जो तुम्हें चाहे, 
अपने प्यार के लिए, पूरी दुनिया से लड़ जाना ही प्यार है.