Breaking News

क्या आप जानते हैं ? पथरी के घरेलू उपाय-

पथरी के रोगी को सुबह खाली पेट 50 ML नींबू का रस पीने से एक सप्ताह में ही लाभ हो जाएगा ।


पथरी के रोगी को चाय, कॉफी , शराब, सिगरेट तथा शकर युक्त पेय हानिकारक हैं। इनसे जितना हो सके बचने की कोशिश जरुर करें।


पित्त पथरी के रोगी हमेशा भोजन में अधिक से अधिक मात्रा में हरी सब्जियां और फल जरुर लें। इनमें कोलेस्ट्रोल कम मात्रा में होता है और यह प्रोटीन की जरूरत को भी पूरी करते हैं।


पथरी के रोगी को तली और मसालेदार चीजों से दूर रहें और संतुलित भोजन ही करें।


पथरी के रोगी को रोजाना एक चम्‍मच हल्‍दी का सेवन करने से पथरी दूर होती है।


पथरी के रोगी के लिए नाशपती फायदेमंद होती है, इसे खूब खायें। इसमें पाये जाने वाले रसायनिक तत्वों से पित्ताषय के रोग दूर होते हैं।

पथरी के रोगी खट्टे फलों का सेवन करें। इनमें मौजूद विटामिन सी गॉलब्‍लैडर की पथरी दूर करने के लिए काफी मददगार साबित होता है।


अधिक जानकारी के लिए आप अच्छी जानकारी रखने वाले डॉ से मदद ले सकते हैं ..