Breaking News

ए दोस्त इन हुस्न वालों को देखकर

ए दोस्त कभी किसी के दिल से खिलवाड़ मत करना
ए दोस्त कभी किसी के दिल का दर्द मत बनना
ए दोस्त जो न दे सको किसी का साथ जिंदगी भर
ए दोस्त कभी किसी से झूठा प्यार मत करना.



उसके लिए वक्त गुजारने का मोहब्बत एक जरिया भर था
उसे कौन समझाए, कि कुछ लोगों के जीने का जरिया मोहब्बत है.


ए दोस्त इन हुस्न वालों को देखकर अब मुझे डर लगता है 
कि कहीं हर कोई तेरी तरह बेवफा न हो.


प्यार, प्यार न हुआ एक छल हो गया ...
प्यार के वादे उसने मुझसे किए , पर वो हो गई किसी और की.