हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 13
हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 13
10 वर्षीय जन योजना को कब प्रस्तुत किया गया— 1944
11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही— 2007-2017
14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एमआरटीपी अधिनियम तथा बफर स्टॉक की धारणा किस योजना के दौरान लागू हुई— चौथी
14 बैंकों को राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया— 1969
14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है— डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी
1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया— अकबर्थ समिति
1950-51 और 1990-91 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दर क्या रही— 4.1 प्रतिशत
1991-92 और 2011-12 के बीच भारतीय अर्थव्यस्था की वृद्धि की दर क्या रही— 6.9 प्रतिशत
5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं— करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
MCX-SX क्या है— एक स्टॉक एक्सचेंज
अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
अंतोदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है— गरीबों में से अधिक गरीब की मदद करना
अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच क्या संबंध होता है— प्रतिलोम
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.