Breaking News

हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 14

हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 14


 अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी


अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना के मुख्य उद्देश्य वाली सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब हुआ— 30 जनवरी, 1950

आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है— पाउंड स्टर्लिंग के रूप में

आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था— 1992-97

आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी— 1990

आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है— जेम्स विल्सन

आयकर, निगम कर, धन कर, संपदा कर, उपहार, कर, व्यय कर व ब्याज कर किस तरह के कर हैं— प्रत्यक्ष कर

आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश है— विकासशील

आर्थिक नियोजन का अर्थ क्या है— संसाधनों का उचित उपयोग करना

आर्थिक नियोजन किसका विषय है— समवर्ती सूची

आर्थिक नियोजन की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किस देश को दिया जाता है— सोवियत संघ

आर्थिक नियोजन से संबंधित बंबई योजना कब सामने आई— जनवरी 1944

आर्थिक विकास दर क्या है— निबल राष्ट्रीय
उत्पादन (NNP) में परिवर्तन की दर


आर्थिक संवृद्धि दर क्या है— सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में परिवर्तन की दर


अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.