Breaking News

हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 15

हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 15


इंटीग्रल कोच फैक्टरी तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स की स्थापना किस योजना के दौरान हुई— द्वितीय पंचवर्षीय योजना

इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है— नासिक रोड (महाराष्ट्र)

ईसीजीसी का संबंध किससे है— निर्यात वित्त एवं बीमा

उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है— पूँजी

उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने दिया— अल्फ्रेड मार्शल

उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर 
देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है— बैंक दर

एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं— वित्त सचितव के

एक रुपये का नोट कौन जारी करता है— वित्त मंत्रालय

ओपन कनसिसटेंसी मॉडल किसने तैयार किया था— अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे

औद्योगिक (विकास एवं नियमन) अधिनियम कब पारित किया गया जिसका उद्देश्य उद्योगों का नियोजित विकास एवं नियमन करना था— 1951

कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई— 1980-85

कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है— रिजर्व बैंक के पास

काम के बदले अनाज कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78

कार्य या परिणाम या लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर सृजित बजट क्या कहलाता है— निष्पादन बजट




अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.