Breaking News

द्वितीय बॉक्सिंग गर्ल्स हरियाणा स्टेट चैम्पियनशिप-2018 का सेमीफाइनल

चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा कलां में विगत दो दिनों से चल रही द्वितीय बॉक्सिंग गर्ल्स हरियाणा  स्टेट चैम्पियनशिप-2018 का आयोजन प्रधानाचार्य श्री राजा राम  के कुशल नेतृत्व में दुरुस्त व शांतिपूर्वक ढंग से हो रहा है. कोचों की निर्णायक भूमिका के फलस्वरूप जिला जींद की बॉक्सिंग टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. जानकारी के लिए बता दें कि यह बॉक्सिंग चैंपियनशिप हरियाणा की दूसरी चैंपियनशिप है और जींद के दनौदा कलां के चन्द्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में यह मुकाबला काफी प्रशंसनीय है । इनमें चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बॉक्सिंग खेल नर्सरी ( जो हरियाणा सरकार व खेल विभाग द्वारा आबंटित की गई है.) की लडकियों रवीना(30-32 किग्रा ),नेहा (32-34 किग्रा), रितिका(34-36 किग्रा),मौसम(44-46 किग्रा ),निधि(52-54 किग्रा) ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.विद्यालय की लडकियों  ने अपने दमखम के साथ एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नही है चाहे खेल के क्षेत्र की बात हो या शिक्षा के क्षेत्र की.लडकियों की इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से उपरोक्त लडकियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई. इस मुकाबले के प्रति ग्रामीणों ने काफी रुचि दिखाते हुए इस बॉक्सिंग महामुकाबला को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया ।

इस मौके पर आज हरियाणा के सुप्रसिद्ध गायक भाई बिंदर दनौदा ने अपने गीत के माध्यम से कहा कि जब ये खिलाड़ी रिंग में अपना प्रदर्शन करते है तो उस समय मां के दूध की ताकत  और बाबू की मूंछ की शान लड़ती है.इसके अलावा उन्होंने हरियाणा की संस्कृति के संदर्भ में कुछ सुंदर पंक्तियों के माध्यम से अपनी बात कही.






इस मौके पर नारींद्र निरवाण चेयरमैन Adhoc Committee Boxing, Haryana, अश्वनी शर्मा Co-Ordinator Adhoc Committee Boxing Haryana, दनौदा कलां के सरपंच श्री पुरूषोत्तम शर्मा, दनौदा खुर्द के सरपंच श्री ठंडिया राम, ब्लॉक समिति अध्यक्ष श्रीमती मोनिका नैन, समाजसेवीअनिरुद्ध शर्मा,समाजसेवी सतीश नैन, सुरेश नैन दनौदा व मैनपाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।27 मई  को इस महामुकाबले का फाइनल खेला जाना है. ज्ञात है कि मुक्केबाजी लडकियों की आत्मरक्षा के लिए भी जरूरी है .