हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 12
हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 12
‘अंत्योदय योजना’ का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78
‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहा जाता है— समष्टि-अर्थशास्त्र को
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन
‘गरीबी हटाओ’ का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया— पाँचवीं
‘गरीबी हटाओं’ का नारा किस पंचवर्षीय करने वाली सर्वोच्च संस्था क्या है— राष्ट्रीय विकास परिषद
‘बैंकों का बैंक’ किस बैंक को कहा जाता है— भारतीय रिजर्व बैंक को
‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवसायी’ नामक पुस्तक किसने लिखी— एम. विश्वेश्वरैया
‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy For India) नामक पुस्तक किसने खिली है— सर विश्वेश्वरैया
‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसका है— क्रोऊमर
‘सबला’ योजना का दूसरा नाम क्या है— राजीव गाँधी किशोरी अधिकारिता योजना
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.