हिंदी GK- IAS,IPS,SSC,HSSC,UPSC,RRB सभी Exam के लिए भाग - 33
हिंदी GK- IAS,IPS,SSC,HSSC,UPSC,RRB सभी Exam के लिए भाग - 33
जीवन के भौकित गुणवत्ता सूचकांक का प्रतिपादन किसने किया— जॉन टिनवर्जन (1976)
जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है— मॉरिस डी माटिस
बजट का वह रूप क्या कहलाता है जिसमें बजट को लिंग विशेष के आधार पर तैयार किया जाता है या बजट में लिंग विशेष के लिए अलग से बजटीय प्रावधान किया जाता है— जेंडर बजट
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है— हैदराबाद में
ब्याज किस साधन के बदले दिया जाता है— पूँजी के बदले
वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है— जम्मू-कश्मीर
वार्षिक योजनाएं किन वर्षों में लागू की गईं— 1966-69
वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए— क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन हैं— संयुक्त राज्य अमेरिका
शेयर बाजार का प्रभावपूर्ण नियंत्रण कौन करता है— सेबी
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.