हिंदी GK- IAS,IPS,SSC,HSSC,UPSC,RRB सभी Exam के लिए भाग - 34
हिंदी GK- IAS,IPS,SSC,HSSC,UPSC,RRB सभी Exam के लिए भाग - 34
किसी भी देश की घरेलू/भौगोलिक सीमा के अंतर्गत एक लेखा वर्ष में सभी उत्पादकों (सामान्य निवासियों तथा गैर-निवासियों द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को क्या कहते हैं— सकल घरेलू उत्पाद
किसी वस्तु को बेचने वाले बिंदु को अर्थशास्त्री क्या कहते हैं— उपभोग बिंदु
किसी वस्तु पर इकोमार्क चिन्ह क्या दर्शाता है— पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल
मानव किकास सूचकांक में कौन-कौन से सूचकांक शामिल किए जाते हैं— जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक
मानव विकास सूचकांक की अवधारण का प्रतिपादन किसने किया था— पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब-उल हल ने
मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन कब किया गया— 1990
सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर व केंद्रीय बिक्री कर किस तरह के कर हैं— अप्रत्यक्ष कर
सुपर 301 क्या है— अमेरिका व्यापार की कानूनी धारा
सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया— 1992
सोवियत संघ में पहली बार प्रथम पचंवर्षीय योजना कब शुरु की गई— 1928 में
स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है— गतिरोध और मुद्रास्फीति की
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.