हिंदी GK- IAS,IPS,SSC,HSSC,UPSC,RRB सभी Exam के लिए भाग - 32
हिंदी GK- IAS,IPS,SSC,HSSC,UPSC,RRB सभी Exam के लिए भाग - 32
ब्रिटिश पूर्व भारत में किस शासक ने घाटे के बजट को अपनाया था— मुहम्मद बिन तुगलक
भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया था— R.L.E.G.P.
मंदडिया व तेजडिया शब्द किससे संबंधित है— शेयर बाजार से
महूबब-उल हक के सहयोगी कौन थे— ए. के. सेन तथा सिंगर हंस
कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है— ब्राजील
कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल
कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ— 1966-67 (योजनावकाश के दौरान)
गोल्डन हैंडशेक स्क्रीम किससे संबंधित है— स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति
डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं— इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.