नवरात्र का सातवां दिन यानि मां कालरात्रि की पूजा
पंडित रामप्रसाद के अनुसार :- नवरात्र के सातवें दिन आदि शक्ति मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना का विधान है। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है।
उनका वर्ण काला है। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला और तीन नेत्र ब्रह्मांड की तरह गोल हैं, जिनसे ज्योति निकलती है। उनके श्वास-प्रश्वास से अग्नि की ज्वालाएं निकलती हैं। देखने में मां का स्वरूप विकराल है। परंतु मां सदैव ही शुभ फल प्रदान करती हैं। इसी कारण इनका एक नाम 'शुभंकारी' भी है। अतः इनसे भक्तों को किसी प्रकार भी भयभीत अथवा आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है। मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना एवं साधना द्वारा अकाल मृत्यु, भूत-प्रेत बाधा, व्यापार संबंधी समस्या, अचल संपत्ति समस्या, नौकरी, ऋण मुक्त, अग्निभय, शत्रुभय आदि से छुटकारा प्राप्त होता है।
माँ का भोग:-
भोग 1: माता को गुड का भोग लगाया जाता है। भोग लगाने के बाद दान करें।
इसी भोग की एक थाली भोजन सहित ब्रह्माण को दान - दक्षिणा के साथ दी जाती है। इस प्रकार माता की पूजा करने से माता व्यक्ति पर आने वाले शोक से मुक्ति देती है. व उपवासक पर आकस्मिक रुप से आने वाले संकट भी कम होते है।
भोग 2: सुबह 9:00 से पहले 7 चीकू माँ को अर्पित करके शाम को प्रसाद के रूप मैं ग्रहण करो व बाटों
उपासना मंत्र :-
एक वेधी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कणिर्काकणी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।
वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा। वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी।।
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
माता को प्रिय पुष्प:-
रात की रानी (Nightqueen)
आज के दिन छोटी कन्याओं को दिये जाने वाला उपहार:-
सातवां दिन मां सरस्वती के आह्वान का होता है। अत: इस दिन कन्याओं को शिक्षण सामग्री दी जानी चाहिए। आजकल स्टेशनरी बाजार में विभिन्न प्रकार के पेन, स्केच पेन, पेंसिल, कॉपी, ड्रॉईंग बुक्स, कंपास, वाटर बॉटल, कलर बॉक्स, लंच बॉक्स उपलब्ध है।
आज के दिन किस रंग का वस्त्र धारण करें :-
नीला-लाल-सफेद
उपवास/व्रत में आज क्या जरूर खाएं:-
Black Pepper, Tulsi (काली मिर्च व तुलसी)
आज किये जाने वाले विशेष उपाय :-
दिल की बीमारियों से बचने का उपाय - लौंग , कपूर , और अर्जुन के पेड़ की छाल की आहुति दें। और अपने घर में अशोक के पेड़ की बाईस पत्तियां तीन दिन तक रखें।
कैंसर से बचाव का उपाय हैं - लौंग , कपूर , कालीमिर्च औ राई की आहुति देकर अपने घर के दक्षिण - पश्चिम कोने में रखें।
ब्लड प्रेशर से बचने के लिये 18 लौंग और 3 टुकड़े कपूर के साथ अश्वगन्धा की आहुति दें।आहुति के लिये मिट्टी का बर्तन ठीक रहेगा । आहुति देने के बाद पांच कदम उलटें चाहिये ।
डायबिटीज से बचने का उपाय - रोगी के पलंग के पायें पर चांदी की तार से गोमती बांधें डायबिटीज में फायदा होगा ।
उनका वर्ण काला है। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला और तीन नेत्र ब्रह्मांड की तरह गोल हैं, जिनसे ज्योति निकलती है। उनके श्वास-प्रश्वास से अग्नि की ज्वालाएं निकलती हैं। देखने में मां का स्वरूप विकराल है। परंतु मां सदैव ही शुभ फल प्रदान करती हैं। इसी कारण इनका एक नाम 'शुभंकारी' भी है। अतः इनसे भक्तों को किसी प्रकार भी भयभीत अथवा आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है। मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना एवं साधना द्वारा अकाल मृत्यु, भूत-प्रेत बाधा, व्यापार संबंधी समस्या, अचल संपत्ति समस्या, नौकरी, ऋण मुक्त, अग्निभय, शत्रुभय आदि से छुटकारा प्राप्त होता है।
माँ का भोग:-
भोग 1: माता को गुड का भोग लगाया जाता है। भोग लगाने के बाद दान करें।
इसी भोग की एक थाली भोजन सहित ब्रह्माण को दान - दक्षिणा के साथ दी जाती है। इस प्रकार माता की पूजा करने से माता व्यक्ति पर आने वाले शोक से मुक्ति देती है. व उपवासक पर आकस्मिक रुप से आने वाले संकट भी कम होते है।
भोग 2: सुबह 9:00 से पहले 7 चीकू माँ को अर्पित करके शाम को प्रसाद के रूप मैं ग्रहण करो व बाटों
उपासना मंत्र :-
एक वेधी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कणिर्काकणी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।
वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा। वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी।।
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
माता को प्रिय पुष्प:-
रात की रानी (Nightqueen)
आज के दिन छोटी कन्याओं को दिये जाने वाला उपहार:-
सातवां दिन मां सरस्वती के आह्वान का होता है। अत: इस दिन कन्याओं को शिक्षण सामग्री दी जानी चाहिए। आजकल स्टेशनरी बाजार में विभिन्न प्रकार के पेन, स्केच पेन, पेंसिल, कॉपी, ड्रॉईंग बुक्स, कंपास, वाटर बॉटल, कलर बॉक्स, लंच बॉक्स उपलब्ध है।
आज के दिन किस रंग का वस्त्र धारण करें :-
नीला-लाल-सफेद
उपवास/व्रत में आज क्या जरूर खाएं:-
Black Pepper, Tulsi (काली मिर्च व तुलसी)
आज किये जाने वाले विशेष उपाय :-
दिल की बीमारियों से बचने का उपाय - लौंग , कपूर , और अर्जुन के पेड़ की छाल की आहुति दें। और अपने घर में अशोक के पेड़ की बाईस पत्तियां तीन दिन तक रखें।
कैंसर से बचाव का उपाय हैं - लौंग , कपूर , कालीमिर्च औ राई की आहुति देकर अपने घर के दक्षिण - पश्चिम कोने में रखें।
ब्लड प्रेशर से बचने के लिये 18 लौंग और 3 टुकड़े कपूर के साथ अश्वगन्धा की आहुति दें।आहुति के लिये मिट्टी का बर्तन ठीक रहेगा । आहुति देने के बाद पांच कदम उलटें चाहिये ।
डायबिटीज से बचने का उपाय - रोगी के पलंग के पायें पर चांदी की तार से गोमती बांधें डायबिटीज में फायदा होगा ।