मनने क्यों मारो सो / Manne Kyon Maro So
"मनने क्यों मारो सो"
एक बार ताऊ फुला दारू के नशे में टन भारी दोफ़री साइकल पे टेडा मेढ़ा पड़ले मरता जावे !!
आगे ते किसे की अर्थी (डेड बॉडी) गाम आले लेके आवें थे !
ताऊ फुला टन ते थाए, दे मारी साइकल अर्थी ठावनिया के!!
उनका बेलेंसे बिगड़ गया और भाई वे सब तले गिर गे, अर्थी के तले साइकल और अर्थी के उप्पर ताऊ जा पॅड्या!!
गाम आला ने मिल के वो खूब समार दिया,सौड़ सी भरदी उसकी!!
ताऊ कुल्हते-कुल्हते बोलया: अरे बावली- बूचो, मनने क्यों मारो सो!!
जिसके टक्केर लागी, वो ते कुछ बोलता भी कोन्या !