Breaking News

कुछ लोग यूँ ही कहते है............


बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है...
लोग सुनते है छुप छुप के बाते ,और कहते है के दीवारो के भी कान होते है।




जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की ,
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है

हम राजा नहि जो मारे जाए, यहा तो पुरा शतरंज ही हमारा है। जब चाहे सारे मोहरे समेट देंगे।।
👉
🅰®🅰
🍁♣🍁♣🍁♣🍁








" तू गलती से भी कन्धा देना मेरे जनाजे को दोस्त .....,
कही फिर जिन्दा हो जाऊ तेरा सहारा देखकर " !!💯



वही आंगन, वही खिड़की, वही दर याद आता है.. 
मैं जब भी तन्हा होता हूँ, मुझे घर याद आता .....!!!!!








बहुत है मेरे मरने पर रोने वाले मगर,
तलाश उसकी है जो मेरे रोने पर मरने की बात कह दे।😔






सुकून दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,  
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते...!









मेरे शब्दो को इतनी दिलचसपी से ना पढा करो,
.
.
कुछ याद रह गया तो हमे भूल नही पाओगे !!