Breaking News

पेट की गर्मी लगने या रोग होने के कारण / Pet Ki Garmi Lagne ya Rog Hone Ke Karan

पेट की गर्मी लगने या रोग होने के कारण / Pet Ki Garmi Lagne ya Rog Hone Ke Karan
यदि आप हर रोज ये मत सोचिये की हमें तो ठीक है क्योंकि जिस खाने की आदत हम बना रहे है अगर वह सम्पूर्ण आहार नहीं है तो आप जल्दी ही पेट के रोगों को न्योता दे रहे हैं. आइये जानते कुछ कारण जिनसे पेट के रोग पैदा होते हैं .............................


यदि हम पाद मरने से शर्माते या कतराते हैं तो इसे हमारे शरीर का पाचनतंत्र खराब होने लगता है । खुल कर पादने में शरमाना नहीं चाहिए ।

इस तरह की तकलीफ अमूमन ज़्यादा गरम और तेज मसालों वाला खाना खाने से होती है। जो आज कल हर घर या पार्टी में बनता है ।

अधिक मानसीक तनाव से भी यह तकलीफ हो सकती है। जिसे हम सही खा पी नहीं पाते ।

दाँत में से फंसा खाना निकालने से या सख्त ब्रश से दाँत साफ करने से ज़ख्म लग जाने से भी मुंह में छाले पड़ सकते हैं। और हम खाने को ठीक तरीके से चबा कर नि खा पाते

दाँत और मसूड़ों की सही सफाई ना रखने पर भी मुंह में बैक्टीरिया डेरा डाल सकते हैं। जो पेट में खाने के जरिये पहुँच कर नुकसान पहुंचाते हैं ।

कई बार पेट ठीक से साफ न होने के कारण भी पेट में गर्मी और गैस जमा होने से मुंह में छाले पड़ते हैं।

शरीर में vitamin B की कमी हो जाने पर भी पेट खराब हो जाता है।

पाचनतंत्र की खराबी और कब्ज से भी मुंह में छाले पड़ सकते है, और जीवा पर दर्द भरे दाने उभर आते है, जिनमें सूजन के कारण दर्द भी रहता है।