गाँव दनौदा कलां के लोग व बच्चे हुए गंदा पानी पीने को मजबूर
गाँव दनौदा कलां में पिछले 4 महीने से बस स्टैंड कॉलोनी के लोग गंदे पानी के आने से काफी परेशान हैं जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों S.D.O. व J.E. को इस बारे में जानकारी कई बार दी गई लेकिन विभाग की ओर से इससे संबंधित कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी ।
इस कॉलोनी के लोग काफी परेशान हैं . गंदे पानी के सैंपल का डॉ. से परीक्षण भी करवाया गया जो किसी भी प्रकार से प्रयोग के योग्य नहीं है। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए इस कालोनी के निवासी रामनिवास पटवारी, रामफल शर्मा, लखमी चंद , दलीप चंद और राजा राम शर्मा ने बताया कि गाँव के सरकारी हॉस्पिटल और दोनों सरकारी स्कूल में यही गंदा पानी जाता है और बच्चे इसी प्रदूषित जल को पीने को मजबूर हैं। विभाग के अधिकारियों को इस बारे में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन मामले से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया ।