Breaking News

चन्द्रशेखर आज़ाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतन्त्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम



आज गाँव दनौदा के चन्द्रशेखर आज़ाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 26 जनवरी के दिन स्कूल में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व लडकियों की मटका दौड़ , रस्सा-कस्सी व कबड्डी का मैच , बॉक्सिंग के मैच और अन्य गतिविधियां करवाई गई। जिसमें स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने भाग लिया ।








इस कार्यक्रम के दौरान गाँव के सरपंच पुरुषोत्तम जी व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे । इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजा राम शर्मा जी ने इस दिन के इतिहास का वर्णन अपने ओजस्वी शब्दों से किया और बताया कि हमारा भारतवर्ष कई वर्षों तक ब्रिटिश सरकार के अधीन था। उस समय अंग्रेजी हुकूमत ने भारतीय लोगों को ज़बरदस्ती अपने कानून का पालन करने को बाध्य किया और ना मानने वालों के साथ अत्याचार भी किया। कई वर्षों के संघर्ष के बाद भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कड़ी मेहनत और जीवन न्योछावर करने के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली।स्वतंत्रता के ढाई वर्ष के बाद भारत सरकार ने स्वयं का संविधान लागू किया और भारत को एक प्रजातांत्रिक गणतंत्र घोषित किया।



डॉ भीमराव अम्बेडकर ने कड़ी मेहनत से जो प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे भारत को एक लिखित संविधान लगभग 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन के बाद 26 नवम्बर 1949 को तैयार किया व इसे 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के रूप में लागू किया गया। इस घोषणा के बाद से इस दिन को प्रतिवर्ष भारतीय लोग गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने लगे। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह व तमगे दिए गये ।



कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा भाषण भी दिया गया जिसमें देश की एकता,अखंडता,भाईचारे व धर्मनिरपेक्षता को कायम रखने पर बल दिया गया व देश के विकास में अपनी भागीदारी देने के लिए समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थियों समेत कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वचनबद्ध किया गया ।