भारतीय बाजार में सैमसंग का नया फोन Galaxy S8

सैमसंग , अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी मिल पाएगा Samsung Galaxy S8 मोबाइल ।
सैमसंग ने भारतीय बाजार में Galaxy S8 और Galaxy S8 + को उतारने करने का फैसला किया है। अब समय दूर नहीं जब इसे भारत में लांच किया जाएगा । अब यह स्मार्टफोन प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार हो चूका है, इसलिए जल्द ही देश में यह लॉन्च हो जाएगा। जहाँ तक हमारा अनुमान है इसका बाजार मूल्य अभी तक निधारित नहीं किया गया लेकिन इसकी कीमत का अनुमान आप Samsung के पहले मॉडल से भी लगा सकते हैं । कंपनी मई में ही इस फोन को लॉन्च करेगी। जैसे ही इसका  प्री-रजिस्ट्रेशन का कार्य खत्म हो जाएगा, तो जल्दी ही इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया जाएगा ।


सैमसंग- ग्राहकों से यह भी पूछ रहा है कि आप Galaxy S8 के कौन-से फीचर को लेकर बेहद उत्साहित हो रहें हैं। इसमें ये कुछ खास फीचर मौजूद हैं जैसे - आईरिस स्कैनर, इन्फिनिटी डिस्प्ले और सैमसंग बिक्स्बी जैसे विकल्पों में से चुनने के लिए उपलब्ध हैं। Samsung Galaxy S8 के कुछ अन्य फीचरस निचे लिखें हैं :-



Samsung Galaxy S8 में आपको मिलेगा 5.8 इंच का QHD + (1440x2960 ​​पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले और  3D Touch(Home Screen) है जबकि Samsung Galaxy S8 + में आपको मिलेगा 6.2 इंच का QHD + (1440x2960 ​​पिक्सेल) Super AMOLED डिस्प्ले ।


Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ में 4 जीबी RAM और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज की अक्षमता है जबकि माइक्रो SD कार्ड 256 GB तक के विस्तार योग्य स्टोरेज कर सकते हैं।


प्राइमरी कैमरा  Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ में 12 MP autofocus, OIS और LED flash के साथ दिया गया है।


सामने वाला कैमरा  Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ में 8MP autofocus, 1440p@30fps, dual video call और Auto HDR के साथ दिया गया है।



बैटरी - Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ में क्रमशः 3000 mAh और 3500 mAh के साथ जबरदस्त बैकअप है।