नोकिया फोन को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी

नोकिया फोन को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी मई में नोकिया का 6 पेश कर रहा है ।  कंपनी  इस फोन को जल्दी ही बाजार में उपलब्द करवाने वाली है  इसलिए नोकिया को पसंद करने वालों के इंतजार का समय खत्म होने वाला है अब जल्द ही आप इस फ़ोन का मजा ले सकेंगे ।



जो लोग नोकिया को पसंद करते है तो जान लिजिए Nokia 6 में क्या फीचर मौजूद हैं।
 नोकिया 6 के फीचरस निचे लिखें हैं :-



नोकिया 6 में आपको मिलेगा 5.5 इंच का Full HD (1080x1920)​​  IPS LCD डिस्प्ले है ।


नोकिया 6  में 3जीबी RAM और 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज की क्षमता है जबकि माइक्रो SD कार्ड128तक के विस्तार योग्य स्टोरेज कर सकते हैं।


प्राइमरी कैमरा नोकिया 6 में 16MP है।


सामने वाला कैमरा नोकिया  8MP के साथ दिया गया है।


बैटरी - नोकिया 6  में क्रमशः 3000 mAh  के साथ जबरदस्त बैकअप है।


अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमे FOLLOW करें ।