Breaking News

प्रेमी हारते हैं, प्रेम कभी नहीं हारता है.

प्यार में मिले जख्म कभी न दिखाना किसी को
वरना लोग, लोग बेदर्दी से दबायेंगे… तुम्हारी कमजोर नब्ज को
क्योंकि हर किसी ने, किसी-न-किसी से कभी-न-कभी प्यार में धोखा खाया हीं होता है.


दिल की बात दिल में हीं रहे तो अच्छा है
हर किसी को दिल खोलकर, दिल के राज दिखाया नहीं करते


अजनबियों से हाल-ए-दिल बताया नहीं करते
जहाँ दिल से दिल न मिलें, वहाँ शब्दों को जाया नहीं करते.


चलो एक-दूसरे से इस तरह मिल जाएँ हम
कि इस एक पल को सौ बरस की तरह जी लें हम.


कहाँ मिलता है अब कोई हक से हाथ थमने वाला वाला
कहाँ मिलता है अब कोई टूटकर चाहने वाला.