समान्य जानकारी - SSC,RRB,के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग - 3
दोस्तों अगर आप SSC,Bank, Railway की तैयारी कर रहें हैं तो हम आप के लिए हर रोज GK के प्रश्न हिंदी में UPDATE कर रहें हैं जिसे आपको EXAM को पास करने में आसानी रहेगी .
आज के लिए प्रश्न :-
आज के लिए प्रश्न :-
भारत के राष्ट्रपति का वेतन कितना है— 1,50,000 रुपए प्रतिमाह
किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसने समय के लिए रह सकता है— 3 वर्ष
राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामले कहाँ भेजे जाते हैं— उच्चतम् न्यायालय में
भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किनते वर्षों के लिए होता है— 5 वर्ष
राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन नहीं होता है— मंत्रीपरिषद
भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहे हैं— श्रीमति इंदिरा गाँधी व मनमोहन सिंह
राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र
यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ
भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है— प्रधानमंत्री में
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
निर्वाचन आयोग की नियुक्ति कितने वर्ष के लिए की जाती है— 5 वर्ष के लिए
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है— महाभियोग द्वारा
अधिक प्रश्न हर रोज पढ़ने के लिए आप हमें अभी FOLLOW करें .