Breaking News

समान्य जानकारी - SSC,RRB,के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग - 2

दोस्तों अगर आप SSC,Bank, Railway की तैयारी कर रहें हैं तो हम आप के लिए हर रोज GK के प्रश्न हिंदी में UPDATE कर रहें हैं जिसे आपको EXAM को पास करने में आसानी रहेगी .


आज के लिए प्रश्न :-



संसद की कार्यवाही में प्रथम विषय कौन-सा होता है— प्रश्न काल


किस विधेयक को संसद में दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित करना आवश्यक है- संविधान संशोधन विधेयक


सांसदों के वेतन का निर्माण कौन करता है— संसद


जब किसी विधेयक को संसद में प्रस्तुत किया जाता है तो किसकी अनुमति के बाद वह अधिनियम बन जाता है— राष्ट्रपति की अनुमति के बाद

 
भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है— संसद
 

यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में

 
संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के

 
भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह


किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा— बलराम जाखड़


लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य


पंचायत समिति की गठन किस स्तर पर होता है— प्रखंड स्तर पर


यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुनः निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है— 6 माह




अधिक प्रश्न हर रोज पढ़ने के लिए आप हमें अभी FOLLOW करें .