Breaking News

SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए हिंदी GK भाग - 21

SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए हिंदी GK भाग - 21

भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया— 1993-94 के केंद्रीय बजट में



भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया— 15 जुलाई, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय और विक्रय में क्या है— सरकारी बांडों का
भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है— मुंबई
भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1949 में
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है— वृद्धि होती है—
भारतीय रुपए का पहचान चिन्ह किसने डिजाइन किया है— डी. उदय कुमार
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है— नई दिल्ली
भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है— दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण
भूमि के उपयोग के बदले भू-स्वामी को दिया जाने वाला पुरस्कार क्या कहलाता है— लगान



 अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.