SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए हिंदी GK भाग - 20
SSC, HSSC , UPSC , IAS, RRB सभी Exam के लिए हिंदी GK भाग - 20
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
योजना आयोग का गठन कब हुआ— 1950 ई.
योजना आयोग किस तरह की संस्था है— अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था
योजना आयोग किसके सवेक्षण के आधार पर गरीबी की रेखा से नीचे के लोगों का आकलन करता है— राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)
राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है— सार्वजनिक ऋण के बराबर
राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना करने की विधि का विकास किसने किया— रिचर्ड स्टोन ने
राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है— जयपुर में
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है— हैदराबाद
राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई— जनता सरकार के द्वारा
राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को क्या कहा जाता है— श्वेत पत्र
राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ— 1952 ई.
राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई— 26 दिसंबर, 2012
वस्तु विनिमय एक आर्थिक प्रक्रिया है जिसे कहा जाता है— मांग = पूर्ति
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.