नशे से मुक्ति पाने के लिए स्कूल के बच्चों ने दिया एक प्यारा सा संदेश दौड़ के माध्यम से
आज गांव दनौदा कलां मे स्थित सर्वजातीय बिनैणखाप के एतिहासिक चबूतरे से सच्चा खेडा तक मैराथन दौड का आयोजन किया गया जिसमें चन्द्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विदयार्थियों ने भी भाग लिया.प्रधानाचार्य राजाराम ने अपने बच्चों को खेलों के महत्व की जानकारी दी और हर प्रकार के नशे से भी दूर रहने की प्रेरणा दी.