Breaking News

क्या आप जानते हो आँखों में छिपा है आपका भविष्य / Kya aap Jante Ho Apki Aankhon Me Chhipa H Apka Future

क्या आप जानते हो आँखों में छिपा है आपका भविष्य / Kya aap Jante Ho Apki Aankhon Me Chhipa H Apka Future
कहते हैं कि आँखें दिल की जुबां होती हैं। आज हम आपको आँखों के बारे में वास्तु - शास्त्र से एक ऐसी ट्रिक बताएँगे जिसके द्वारा आप स्वयं किसी का भविष्य जान सकते हैं। शायद आप यह भी सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो सकता है। जी हाँ यह बिल्कुल संभव है ।

 


तो आइये आज हम वास्तु - शास्त्र के अनुसार:- जाने आँखों के दुवारा कैसे किसी का भविष्य जान सकते हैं.......


सबसे पहले आप किसी भी व्यक्ति की आँखों की पलकों को गौर से देखें और यह देखें कि वह व्यक्ति कितनी कितनी देर में पलक झपकत है।

यदि कोई व्यक्ति पांच सेकंड में पलक झपकाता है तो समझिये वह व्यक्ति जीवन से परेशान वैभव व समृद्धि हीन होता है।

यदि कोई व्यक्ति की पलकें दस सेकंड में झपकती हैं तो समझ जाइए कि वह व्यक्ति हमेशा दूसरों पर आश्रित रहने वाला होगा और अपना काम स्वयं न करकर दूसरों से करवाकर अधिक खुशी महसुस करते हैं।

जिन व्यक्तियों की पन्द्रह सेकंड में पलकें झपकती हैं तो समझिये कि ऐसे व्यक्ति तेजी से निर्णय लेने वाले और चतुर होते हैं।

जिन व्यक्तियों की पलकें बीस सेकंड में झपकती हैं तो ऐसे व्यक्ति स्थिरबुद्धि वाले और प्रभावशाली होते हैं।

और इसके अलावा पच्चीस सेकंड या इससे अधिक समय में पलकें झपकाने वाले व्यक्तियों में किसी को सम्मोहित करने की क्षमता अधिक होती है।