नशे से मुक्ति कैसे पाई जाती है ? Intoxication-Nashe Se Mukti Kaise Le ?
आज हमारे देश में नोजवानों को शराब की एक बुरी लत लग गयी है जो देश के लिए एक मुख्य समस्या बन गई है। हम सभी को पता है कि शराब मनुष्य और देश की बर्बादी की जड़ है। शराब को लोग अपने प्रियजन की मृत्यु का शोक, दुःख, शारीरिक कष्ट, घटा होना, आधुनिक फैशन आदि कारणों इसे अपना तो लेते है और यह भी सच है की कुछ देर के लिए अपने गम, दुःख सब भूल भी जाता है। किन्तु कुछ समय बाद इसके विपरीत फल भी भुगतने पड़ते है। इसके बावजूद भी व्यक्ति अपने ऊपर नियन्त्रण कर सकता है लेकिन वह यह जान भुझ कर नही करता ।आइये आज हम ज्ञान गुरु से नशे की जानकारी लेतें हैं ।
ज्ञान गुरु के अनुसार- शरीर पर नशा के बुरे प्रभाव के लक्षण :-
कोई भी नशा हो उससे शरीर कमजोर होता जाता है। व्यक्ति की मानशिक शिथिलता बढ़ती जाती है। घर में झगड़ा, अधिक संकट आ जाता है। रक्त की कमी हो जाती है, शरीर व आँखे पीली पड़ने लगती है। कमजोर होते होते इंसान एक दिन मृत्य तक पहुंच जाता है। नशा करने के बाद इंसान चिलाने लगता है, ये-वो बोलने लगता है, इसके कारण जल्दी बहुत भावुक हो जाता है, बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है और अपना अप्पा खो देते है वो उस गुस्से में ऐश कुछ कर देता है जिसका उसको भी होश नही होता, कपडे फाड़ना, उलटी करना, यहाँ-वहाँ कही भी गिर पड़ता है. अचे बुरे की पहचान ख़त्म हो जाती है. नशे में इंसान जरुरत से अधिक खाता है.
ज्ञान गुरु के अनुसार- नशे से मुक्ति के घरेलु उपय:-
(1) भांग आदि के नशे की हालत में आम की गुठली को पीसकर पानी में घोलकर पिलाने से नशा उतर जाता है।
(2) सिगरेट, चाय, कॉफ़ी, जर्दा, घुटका, शराब आदि नशीले पदार्थो की आदत केवल अंगूर खाते रहने से छूट जाती जाती है।
(3) 50 ग्राम इमली आधा किलो पानी में 2 घंटे भिगोकर कुटें और रगड़ें (मसले)। इसमें स्वाद के लिए बुरा, मिश्री, या चीनी या नमक, काली मिर्च , सिरका जीरा डालकर गोल ले और पी जाये. इससे भांग और शरब दोनों का नशा उतर जायेगा और शरीर में जलन कम होगी।
(4) चौलाई का आग नशा व विष के प्रभाव को खत्म करता है।
(5) तेज कॉफ़ी लेने से मदिरा और अफीम के विष को समाप्त किया जाता है।
(6) नशीली दवा खाने वालो के लिए चाय हानिकारक है। ऐशे रोगी यदि चाय पीते है तो रोग अति गंभीर हो जाता है।
(7) अत्यधिक मात्र में पानी पीने से नशा का बुरा प्रभाव शरीर से काम होता है।
(8) नास्ते से पहले संतरा खाने से शराब पीने की इचा ख़त्म हो जाती है।
(9) सेब का रास बार बार पीने से,या अच्छी तरह से पका हुआ एक-एक सेब खाने से या सेब का रस पीने से नशा उतर जाता है। भोजन के साथ सेब खाने से शराब पीने की आदत छूट जाती है।
(10) शराब का नशा होने होने पर २ चम्मच घी और इतना ही चीनी मिलकर पीने से शराब का नशा उतर जाता है।
(11) खट्टी छाछ पीने से भांग का नशा उतर जाता है।
(12) भांग के नशे से बेहोश होने पर सफ़ेद कागज पानी में रगड़े, फिर पानी को छानकर पिलाने से जल्दी होश आ जाता है।
(13) केवल ककड़ी को छीलकर खाने से, ककड़ी को पीसकर उसमे प्याज का रस मिलाकर पीने से शराब का नशा उतर जाता है।
(14) यदि अफीम, गांजा, भांग, शराब का नशा बहुत ज्यादा हो गया हो तो करीब एक ग्राम हींग पीसकर पानी में घोलकर पीने से या सुघने से नशा कम कर देता है। वैसे अफीम के नशे में इस नुस्खे का असर तुरंत होता है परन्तु अन्य पर थोड़ी देर बाद होता है।
(15) मादक चीज़ो का नशा उतरने में धनिया का रस बहुत उपयोगी है। कैसा भी नशा किया हो या जहर पिया हो खाया हो 60 ग्राम नमक पानी में घोल कर पिने से असर ख़त्म होता है। इस घोल को पीने से उलटी शुरू हो जाएगी और शरीर से सारा विष निकल जायेगा।
(16) किसी भी नशे में धुत इंसान को एक कप प्याज का रस पिलाने से उसका नशा एक दम कम या उतर जाएगा।
(17) शराब का नशा उतरने के बाद शरीर टुटा-टुटा लगता है और शरी में हल्का दर्द भी रहता है ऐसे में ठन्डे पानी में शहद घोल के पीने से शरीर में चुस्ती-फुर्ती वापस आ जाएगी।
(18) चावल की धोवन और अरहर की दाल को नमकीन पानी में दे। भांग का नशा उत्तर जायेगा। सिर्फ चावल की धोवन से भी भांग का नशा उतर जाता है।
(19) अमरुद खिलाये और थोड़ी der sone दे। भांग का नशा उतर जायेगा। अगर अमरुद का मौसम नही है तो अमरुद की पतों का रस आधा कप पिला दे सारा नशा हिन हो जायेगा।
(20) दूध में घी मिला दे और घहरी नीद सो ले सभी प्रकार के नशा उतर जायेगा।
(21) शराब पीने से पहले ही 100 ग्राम या 50 ग्राम मक्खन खा ले। फिर चाहे जितना शराब पिए (कभी कभी मज़बूरी में यारो का साथ देने के लिए ज्यादा पीनी पड़ जाये) तो ज्यादा नशा नही चढ़ेगा।
ज्ञान गुरु के अनुसार- शरीर पर नशा के बुरे प्रभाव के लक्षण :-
कोई भी नशा हो उससे शरीर कमजोर होता जाता है। व्यक्ति की मानशिक शिथिलता बढ़ती जाती है। घर में झगड़ा, अधिक संकट आ जाता है। रक्त की कमी हो जाती है, शरीर व आँखे पीली पड़ने लगती है। कमजोर होते होते इंसान एक दिन मृत्य तक पहुंच जाता है। नशा करने के बाद इंसान चिलाने लगता है, ये-वो बोलने लगता है, इसके कारण जल्दी बहुत भावुक हो जाता है, बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है और अपना अप्पा खो देते है वो उस गुस्से में ऐश कुछ कर देता है जिसका उसको भी होश नही होता, कपडे फाड़ना, उलटी करना, यहाँ-वहाँ कही भी गिर पड़ता है. अचे बुरे की पहचान ख़त्म हो जाती है. नशे में इंसान जरुरत से अधिक खाता है.
ज्ञान गुरु के अनुसार- नशे से मुक्ति के घरेलु उपय:-
(1) भांग आदि के नशे की हालत में आम की गुठली को पीसकर पानी में घोलकर पिलाने से नशा उतर जाता है।
(2) सिगरेट, चाय, कॉफ़ी, जर्दा, घुटका, शराब आदि नशीले पदार्थो की आदत केवल अंगूर खाते रहने से छूट जाती जाती है।
(3) 50 ग्राम इमली आधा किलो पानी में 2 घंटे भिगोकर कुटें और रगड़ें (मसले)। इसमें स्वाद के लिए बुरा, मिश्री, या चीनी या नमक, काली मिर्च , सिरका जीरा डालकर गोल ले और पी जाये. इससे भांग और शरब दोनों का नशा उतर जायेगा और शरीर में जलन कम होगी।
(4) चौलाई का आग नशा व विष के प्रभाव को खत्म करता है।
(5) तेज कॉफ़ी लेने से मदिरा और अफीम के विष को समाप्त किया जाता है।
(6) नशीली दवा खाने वालो के लिए चाय हानिकारक है। ऐशे रोगी यदि चाय पीते है तो रोग अति गंभीर हो जाता है।
(7) अत्यधिक मात्र में पानी पीने से नशा का बुरा प्रभाव शरीर से काम होता है।
(8) नास्ते से पहले संतरा खाने से शराब पीने की इचा ख़त्म हो जाती है।
(9) सेब का रास बार बार पीने से,या अच्छी तरह से पका हुआ एक-एक सेब खाने से या सेब का रस पीने से नशा उतर जाता है। भोजन के साथ सेब खाने से शराब पीने की आदत छूट जाती है।
(10) शराब का नशा होने होने पर २ चम्मच घी और इतना ही चीनी मिलकर पीने से शराब का नशा उतर जाता है।
(11) खट्टी छाछ पीने से भांग का नशा उतर जाता है।
(12) भांग के नशे से बेहोश होने पर सफ़ेद कागज पानी में रगड़े, फिर पानी को छानकर पिलाने से जल्दी होश आ जाता है।
(13) केवल ककड़ी को छीलकर खाने से, ककड़ी को पीसकर उसमे प्याज का रस मिलाकर पीने से शराब का नशा उतर जाता है।
(14) यदि अफीम, गांजा, भांग, शराब का नशा बहुत ज्यादा हो गया हो तो करीब एक ग्राम हींग पीसकर पानी में घोलकर पीने से या सुघने से नशा कम कर देता है। वैसे अफीम के नशे में इस नुस्खे का असर तुरंत होता है परन्तु अन्य पर थोड़ी देर बाद होता है।
(15) मादक चीज़ो का नशा उतरने में धनिया का रस बहुत उपयोगी है। कैसा भी नशा किया हो या जहर पिया हो खाया हो 60 ग्राम नमक पानी में घोल कर पिने से असर ख़त्म होता है। इस घोल को पीने से उलटी शुरू हो जाएगी और शरीर से सारा विष निकल जायेगा।
(16) किसी भी नशे में धुत इंसान को एक कप प्याज का रस पिलाने से उसका नशा एक दम कम या उतर जाएगा।
(17) शराब का नशा उतरने के बाद शरीर टुटा-टुटा लगता है और शरी में हल्का दर्द भी रहता है ऐसे में ठन्डे पानी में शहद घोल के पीने से शरीर में चुस्ती-फुर्ती वापस आ जाएगी।
(18) चावल की धोवन और अरहर की दाल को नमकीन पानी में दे। भांग का नशा उत्तर जायेगा। सिर्फ चावल की धोवन से भी भांग का नशा उतर जाता है।
(19) अमरुद खिलाये और थोड़ी der sone दे। भांग का नशा उतर जायेगा। अगर अमरुद का मौसम नही है तो अमरुद की पतों का रस आधा कप पिला दे सारा नशा हिन हो जायेगा।
(20) दूध में घी मिला दे और घहरी नीद सो ले सभी प्रकार के नशा उतर जायेगा।
(21) शराब पीने से पहले ही 100 ग्राम या 50 ग्राम मक्खन खा ले। फिर चाहे जितना शराब पिए (कभी कभी मज़बूरी में यारो का साथ देने के लिए ज्यादा पीनी पड़ जाये) तो ज्यादा नशा नही चढ़ेगा।