धन की कमी नही रहेगी यदि सोने से पहले ये काम अवश्य करें / Dhan ki Kami Dur Karne Ke Upaye
धन की कमी नही रहेगी यदि सोने से पहले ये काम अवश्य करें / Dhan ki Kami Dur Karne Ke Upaye
हमारे देश में कई पीड़ियों से सभी घरों में कुछ ऐसी परंपराएं हैं जिनका पालन हमारे बड़े-बुजुर्ग सदियों से करते आ रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे आधुनिकता के रंग में रंगती नई पीढ़ी इन से दूर होती जा रही है। तभी तो आजकल पहले जैसे घरों में प्यार, अपनापन और धन नहीं रहा। पहले एक कमाता था और सारा परिवार खाता था लेकिन आजकल लगभग घर के सभी सदस्य कमाते हैं लेकिन फिर भी घर में किसी न किसी चीज का अभाव रहता है।
आइये जानते हैं हमारे बड़े-बुजुर्ग के कुछ रीति रिवाज जिसे धन की बढ़ोतरी होती है। कहतें हैं कि जिस घर में महिलाएं रात को सोने से पहले ये कुछ काम (जो निचे लिखें) करती हैं वहां लक्ष्मी दस्तक देती हैं...
1.सोने से पहले बाल न खोलें।
2. झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम दिशा में छुपा कर रखें।
3. घर में वैभव, संपन्नता और खुशहाली के लिए रात को सोने से पहले बर्तन धोकर रसोई को साफ करके सोना चाहिए।
4. सूरज ढलने के समय अगर कोई बाहर का व्यक्ति आप से दूध अथवा दही मांगे तो नहीं देना चाहिए इससे घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती है।
5. मुख्यद्वार के पास कूड़ेदान रखने से पड़ोसीयों से संबंध खराब होते हैं और लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं कर सकती।
हमारे देश में कई पीड़ियों से सभी घरों में कुछ ऐसी परंपराएं हैं जिनका पालन हमारे बड़े-बुजुर्ग सदियों से करते आ रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे आधुनिकता के रंग में रंगती नई पीढ़ी इन से दूर होती जा रही है। तभी तो आजकल पहले जैसे घरों में प्यार, अपनापन और धन नहीं रहा। पहले एक कमाता था और सारा परिवार खाता था लेकिन आजकल लगभग घर के सभी सदस्य कमाते हैं लेकिन फिर भी घर में किसी न किसी चीज का अभाव रहता है।
आइये जानते हैं हमारे बड़े-बुजुर्ग के कुछ रीति रिवाज जिसे धन की बढ़ोतरी होती है। कहतें हैं कि जिस घर में महिलाएं रात को सोने से पहले ये कुछ काम (जो निचे लिखें) करती हैं वहां लक्ष्मी दस्तक देती हैं...
1.सोने से पहले बाल न खोलें।
2. झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम दिशा में छुपा कर रखें।
3. घर में वैभव, संपन्नता और खुशहाली के लिए रात को सोने से पहले बर्तन धोकर रसोई को साफ करके सोना चाहिए।
4. सूरज ढलने के समय अगर कोई बाहर का व्यक्ति आप से दूध अथवा दही मांगे तो नहीं देना चाहिए इससे घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती है।
5. मुख्यद्वार के पास कूड़ेदान रखने से पड़ोसीयों से संबंध खराब होते हैं और लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं कर सकती।