रात को सोते समय पास में क्या सामान न रखें / Raat ko Sote Samy Kya Vastu Pass Nhi Rakhni chahiye ?

रात को सोते समय पास में क्या सामान न रखें / Raat ko Sote Samy Kya Vastu Pass Nhi Rakhni chahiye ?
शयन कक्ष का वास्तु, ज्योतिष और धार्मिक शास्त्रों में एक विशिष्ट स्थान है। काल पुरूष सिद्धांत के अनुसार बैडरूम को कुण्डली के 12वें भाव से देखा जाता है। ज्योतिष-शास्त्र में 12वें भाव को नुकसान, शय्या सुख, अनैतिक संबंध तथा रोग निदान से जोड़ कर देखा जाता है। बारहवें भाव से व्यक्ति की दूर क्षेत्र की यात्राओं और विदेश से कमाई का भी पता चलता है। रात को सोते समय कुछ चीजें सिर के पास रखने से व्यक्ति की सेहत, धन और संसारिक सुखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।


तो आईए पंडित रामप्रसाद से जानें वास्तु - शास्त्र के अनुसार :- किन-किन कारनों से बैडरूम में सोते समय ये चीजें नहीं रखनी चाहिए



जूते-चप्पल रखने से बूरे सपने स्वप्न आते हैं।

नेल कटर, ब्लेड और कैंची इत्यादि सिरहाने रखकर न सोएं इससे पुरूषार्थ में कमी आती है तथा पौरूष शक्ति का नाश होता है।

पानी को सिरहाने रखकर न सोएं इससे चन्द्रमा पीड़ित होता है तथा व्यक्ति को मनोरोग जैैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

लोहे के अतिरिक्त किसी अन्य धातु की चाबी रखने से चोरी की संभावना बढ़ जाती है।

सोने और चांदी से बने जेवरात सिरहाने रखकर न सोएं। इससे भाग्य कमजोर होता है।

सिरहाने पर्स रखकर न सोेएं इससे अनावश्क चीजों पर खर्च बढ़ता है।