Breaking News

परफ्यूम लगाने से पहले ये जरुर पढ़ें Perfume Lagna Se Pahle Ye Jarur Padhen

परफ्यूम लगाने से पहले ये जरुर पढ़ें Perfume Lagna Se Pahle Ye Jarur Padhen
आज हम परफ्यूम के बारे में कुछ चर्चा करतें हैं :-
घर से निकलने के पहले हर दिन क्या आप भी परफ्यूम या डिओडरेंट का इस्मेमाल करते हैं? यदि हां, तो जरा रुकिए ! आपको इनके प्रति बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिदिन त्वचा पर इस्तेमाल किए जाने वाले परफ्यूम या डिओडरेंट, आपकी त्वचा और सेहत को बिगाड़ भी सकते हैं। आइये जाने और क्या क्या नुकसान है। 




रोजाना आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने डिओडरेंट या परफ्यूम में हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा में जलन पैदा कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। यह त्वचा में खुजली पैदा कर उसे हानि पहुंचा सकते हैं।


डिआडरेंट में मौजूद केमिकल आपको अल्जाइमर दे सकते हैं। इसके अलावा सांस संबंधी समस्याएं पैदा करने में यह केमिकल सहायक साबित होते हैं। अत्यधि‍क तेज गंध होने के कारण यह आपकी नाक के तंतुओं को भी क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।


इनमें मौजूद कुछ केमिकल आपकी सेहत को बिगाड़कर, हार्मोन्स में असंतुलन पैदा कर सकते हैं। हार्मोन्स असंतुलन का प्रभाव न केवल आपकी सेहत बल्कि आपके सौंदर्य पर भी पड़ सकता है। इसके अलावा महिलाओं में मासि‍क धर्म संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकता है।


कई बार इनमें मौजूद होने वाला न्यूरोटॉक्सिन आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने का काम करता है। इतना ही नहीं इनके कारण कई बार त्वचा में घाव या अजीब तरह के निशान भी बन जाते हैं जिनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं।