मुंह में छाले पड़ने के कारण / Reasons for Mouth Ulcers in Hindi
मुंह में छाले के कारण / Reasons for Mouth Ulcers in Hindi
आज कल ये समस्या आम बात है कि मुंह में हर किसी को छाले पड़ने लागतें हैं इसके कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं -कई बार तो अधिक मानसीक तनाव से भी यह तकलीफ हो सकती है।
इस तरह की तकलीफ अमूमन ज़्यादा गरम और तेज मसालों वाला खाना खाने से अधिक होती है।
कई बार पेट ठीक से साफ न होने के कारण भी पेट में गर्मी और गैस जमा हो जाने से मुंह में छाले पड़ते हैं।
ज्यादातर बुखार आने से भी मुंह में छाले पड़ सकते हैं। और गला इन्फ़ैकशन से लाल हो जाता है।
दाँत और मसूड़ों की सही सफाई ना रखने पर भी मुंह में बैक्टीरिया डेरा डाल सकते हैं।
दाँत में से फंसा खाना निकालने से या सख्त ब्रश से दाँत साफ करने से ज़ख्म लग जाने से भी मुंह में छाले पड़ सकते हैं।जिनमें सूजन के कारण दर्द भी रहता है।
पाचनतंत्र की खराबी और कब्ज से भी मुंह में छाले पड़ सकते है, और जीवा पर दर्द भरे दाने उभर आते है,
शरीर में vitamin B की कमी हो जाने पर भी यह तकलीफ हो जाती है।
शरीर में iron की कमी से भी मुंह में गर्मी लगने का बड़ा कारण हो सकता है।