लड़कियां किसी नौकरी पर इंटरव्यू के लिए कैसे तैयारी करें / Ladkiyan Kisi Job Ke Liye Interview Kaise Tyar Kren
हम आपको स्पष्ट बता दे जो नियम लड़कों के लिए इंटरव्यू में लागु होते हैं कुछ इसी प्रकार के नियम और बातें लड़कियों के लिए भी जरुरी है केवल उसका पहनावा ही आधार रहता है और यही बात इंटरव्यू के दौरान लड़कियों के लिए भी लागू होती है। आप किस तरह का ड्रेस पहनकर इंटरव्यू बोर्ड के सामने जाते हैं इससे काफी फर्क पड़ता है।
आइए, हम कुछ बातें जानते हैं कि लड़कियों के लिए इंटरव्यू के दौरान किस तरह की सावधानी रखी जानी चाहिए। जो उन्हें कामयाबी की राह दिला सकती है ।
लड़कियों के लिए:-
1. इंटरव्यू में समय से पहले पहुंचे ।
2.चेहरे पर थोड़ी थोड़ी स्माइल जरुर होनी चाहिए ।
3. इंटरव्यू के दिन सूट या साड़ी जो भी पहनना हों वो ज्याँदा गहरे रंग या वर्क किया हुआ न हो।
4. इंटरव्यू रूम में प्रवेश करने से पहले अनुमति जरुर लें
5. हाई हिल्स यानि ऊँची एडी वाली चपल या स्लीपर न पहनें।
6. ज्वेहरी का बहुत ज्यादा प्रयोग न करें।
7. मेकअप आपके चेहरे की खूबसूरती को उभारने वाला और हल्कां हो।
8. परफ्यूम या डियो का प्रयोग बहुत ज्यादा मात्रा में न करें।
9. मेनिक्यूर्ड नेल्सह हों।
10. इंटरव्यू के समय ज्यादा न बोलें जो पूछा जाये उसी का उतर दे
11. हाथ में चमड़े या अन्य मटेरियल की फाइल हो जिसमें आप बायोडाटा व सर्टिफिकेट रख सकें।
आइए, हम कुछ बातें जानते हैं कि लड़कियों के लिए इंटरव्यू के दौरान किस तरह की सावधानी रखी जानी चाहिए। जो उन्हें कामयाबी की राह दिला सकती है ।
लड़कियों के लिए:-
1. इंटरव्यू में समय से पहले पहुंचे ।
2.चेहरे पर थोड़ी थोड़ी स्माइल जरुर होनी चाहिए ।
3. इंटरव्यू के दिन सूट या साड़ी जो भी पहनना हों वो ज्याँदा गहरे रंग या वर्क किया हुआ न हो।
4. इंटरव्यू रूम में प्रवेश करने से पहले अनुमति जरुर लें
5. हाई हिल्स यानि ऊँची एडी वाली चपल या स्लीपर न पहनें।
6. ज्वेहरी का बहुत ज्यादा प्रयोग न करें।
7. मेकअप आपके चेहरे की खूबसूरती को उभारने वाला और हल्कां हो।
8. परफ्यूम या डियो का प्रयोग बहुत ज्यादा मात्रा में न करें।
9. मेनिक्यूर्ड नेल्सह हों।
10. इंटरव्यू के समय ज्यादा न बोलें जो पूछा जाये उसी का उतर दे
11. हाथ में चमड़े या अन्य मटेरियल की फाइल हो जिसमें आप बायोडाटा व सर्टिफिकेट रख सकें।