हिंदी शायरी के कुछ Top sms / Hindi Shayri ke kuchh Top SMS
तूझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा,
तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा,
तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है,
फिर क्यूं और किसी को सोच के में गुनहा करूंगा !!
ज़ख्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें;
हम खुद निशान बन गए वार क्या करें;
मर गए हम मगर खुली रही आँखें;
अब इससे ज्यादा इंतज़ार क्या करें!
ऐ जिंदगी मुझसे दगा ना कर,
मैं जिंदा रहूं ये दुआ न कर,
कोई छुता है तुझको तो होती है जलन,
ऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर !!
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|
रात गुम सुम है मगर खामोश नही,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही।
दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये
तमन्ना से नहीं तन्हाई से डर लगता है,
प्यार से नहीं रूसवाई से डर लगता है,
मिलने की तो बहुत चाहत है,
पर मिलने के बाद जुदाई से डरते है !!
तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा,
तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है,
फिर क्यूं और किसी को सोच के में गुनहा करूंगा !!
ज़ख्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें;
हम खुद निशान बन गए वार क्या करें;
मर गए हम मगर खुली रही आँखें;
अब इससे ज्यादा इंतज़ार क्या करें!
ऐ जिंदगी मुझसे दगा ना कर,
मैं जिंदा रहूं ये दुआ न कर,
कोई छुता है तुझको तो होती है जलन,
ऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर !!
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|
रात गुम सुम है मगर खामोश नही,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही।
दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये
तमन्ना से नहीं तन्हाई से डर लगता है,
प्यार से नहीं रूसवाई से डर लगता है,
मिलने की तो बहुत चाहत है,
पर मिलने के बाद जुदाई से डरते है !!