A Class top Mhobbt SMS / A टॉप क्लास महोब्बत sms

तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के  बिना ना जी पाएंगे !!




हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
कोई और ख्वाहिश नहीं है, इस दिवाने की,
शिकवा मुझे तुम से नहीं, खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की !!






आपके याद में पेप्सी पिया करेंगे,
बेवक्त आपको मिस किया करेंगे
मर भी गया तो क्या हुआ,
यमराज के मोबाइल से आपको एसएमएस किया करेंगे !!



दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना |




तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी..
कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं.






वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
कितने मीठे हे उसकी यादो के मंज़र।
कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है!!