Breaking News

Only Railway GK से सम्बन्धित कुछ जानकारी -6

RRB Exam And Other Exam  के लिए उपयोगी प्रश्न - 6
भारत में हर प्रकार कि नौकरी के टेस्ट या पेपर, इंटरव्यू और SCREENING TEST की तैयारी में महत्वपूर्ण ।
 जनरल नॉलेज से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर प्रकार की परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।





101    दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे कुल कितनी दूरी तय करती है?86 कि.मी.
102    दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में किस प्रकार के रेल इंजिन का प्रयोग होता है?भाप इंजिन का
103    दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में सबसे ऊँचाई पर स्थित स्टेशन, जो कि भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है, कौन सा है?घूम (Ghum)
104    दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यूनेस्को से विश्व की सांस्कृतिक धरोहर सूची में कब शामिल हुई?1999 में
105    दिल्ली में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के बीच चली थी?शाहदरा से तीस हजारी तक
106    दिल्ली में मेट्रो रेल परिवहन व्यवस्था का संचालन कौन करता है?दिल्ली मेट्रो रेल निगम
107    दिल्ली मेट्रो का शुभारम्भ किनके हाथों हुआ था?श्री अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों
108    दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की स्थापना कब हुई थी?1995 में
109    दिल्ली मेट्रो ट्रेन की पहली परीक्षण गाड़ी को हरी झंडी किन्होंने दिखाया था?श्री लालकृष्ण आडवानी ने
110    दिल्ली मेट्रो ट्रेनों को किन कम्पनियों ने बनाया?जापान के मित्सुविशी और दक्षिण कोरिया के रोटेम कम्पनियों द्वारा
111    दिल्ली मेट्रो परियोजना में किस देश का सर्वाधिक योगदान है?जापान का
112    भारतीय रेल की प्रथम क्षेत्रीय महिला महाप्रबन्धक कौन हैं?श्रीमती सौम्या राघवन
113    भारतीय रेल की प्रथम महिला महानिदेशक कौन हैं?श्रीमती शोभना जैन
114    भारतीय रेल की प्रथम महिला महाप्रबन्धक कौन हैं?श्रीमती सुधा चौबे
115    भारतीय रेल की प्रथम महिला मोटरमैन कौन हैं?श्रीमती प्रीति कुमारी
116    भारतीय रेल की प्रथम महिला रेलवे अधिकारी कौन हैं?श्रीमती विजयालक्ष्मी विश्वनाथन
117    भारतीय रेल की बड़ी लाइन की सर्वप्रथम सुपरफास्ट ट्रेन कौन सी है?राजधानी एक्सप्रेस
118    भारतीय रेल की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है?शताब्दी एक्सप्रेस
119    भारतीय रेल के अन्तर्गत कितने अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं?14 लाख से भी अधिक
120    भारतीय रेल के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत कितना है?लगभग 16%






अगर आपको कोई भी त्रुटी नजर आये तो हमें इसकी जानकारी देना ना भूलें ताकि हम इसमें अति शीघ्र बदलाव कर सकें ।
अपने सुझाव निचे कमेंट बॉक्स में जरुर दें । और साथ ही अपने मित्रों को भी ये शेयर करना न भूलें ।