Breaking News

Haryana Job Screening Test के लिए उपयोगी प्रश्न - 4

SCREENING TEST की करें तैयारी~ हरियाणा G.K - 4
हरियाणा में हर प्रकार कि नौकरी के टेस्ट , इंटरव्यू और SCREENING TEST की तैयारी में महत्वपूर्ण ।
 जनरल नॉलेज से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।


61राज्य में घण्टेश्वर मन्दिर स्थित हैं ?उत्तर-रेवाड़ी
62राव तेजसिंह का तालाब कहॉं स्थित हैं ?उत्तर-रेवाड़ी
63रोहतक मंडल में कौनसे जिले हैं?उत्तर-5 जिले रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत और करनाल।
64रोहतक में कांग्रेस की शाखा कब शुरू हुई?उत्तर- 1888 ई.
65लाला लाजपत राय हिसार से लाहौर कब गए?उत्तर- 1892 ई.
66वह कौन—सा प्रदेश है जिसके सभी पर्यटन स्थलों के नाम पक्षियों के नाम पर रखे गये हैं?उत्तर- हरियाणा
67विशाल हरियाणा पार्टी किसने बनाई थी ?उत्तर-राव विरेन्द्र सिंह
68शेरशाह का बचपन हरियाणा के किस जिले में बीता?उत्तर- महेंद्रगढ़
69शेरशाह सूरी की मृत्यु कब हुई?उत्तर- 1545 ई.
70शेरशाह सूरी के दादा इब्राहिम सूर का मकबरा कहाँ हैं?उत्तर- नारनौल
71शेरशाह सूरी ने हुमायूँ से राज्य कब छीना?उत्तर- 1540 ई.
72सच्चर फार्मूला कब लागू हुआ?उत्तर- 1949 ई.
73सन 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात सबसे कम
    है?उत्तर-हरियाणा
74सन 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का जनसंख्या घनत्व कितना है?उत्तर-573
75सन 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में लिंगानुपात कितना है?उत्तर-877
76सम्राट अशोक का टोपरा स्तम्भ मूल रूप से हरियाणा के किस स्थान पर था?उत्तर-अम्बाला
77सिंधु सभ्यता का केन्द्र बनवाली किस जिले में स्थित है ?उत्तर-हिसार
78सिंधु सभ्यता का केन्द्र मिताथल किस जिले में स्थित है ?उत्तर-भिवानी
79सूरजकुंड क्राफ्ट मेला कब लगता है ?उत्तर- प्रति वर्ष 1 से 15 फरवरी तक |
80स्थानेश्वर महादेव मन्दिर का निर्माण किसने करवया था ?(i) राजा हर्षवर्धन द्वारा (ii) राजा नूरकरण  
    द्वारा(iii) पुष्यभूति राजा द्वारा (iv) इनमें से कोई नहीं
   उत्तर- पुष्यभूति राजा द्वारा


अगर आपको कोई भी त्रुटी नजर आये तो हमें इसकी जानकारी देना ना भूलें ताकि हम इसमें अति शीघ्र बदलाव कर सकें ।
अपने सुझाव निचे कमेंट बॉक्स में जरुर दें । और साथ ही अपने मित्रों को भी ये शेयर करना न भूलें ।