Breaking News

शराब छोड़ने के लिए जरुर आजमाए Sharab chhodne ke liye jarur aajmaye

शराब छोड़ने के लिए जरुर आजमाए Sharab chhodne ke liye jarur aajmaye


शराब एक हानिकारक पेय पदार्थ है.
शराब की ज्यादा लत होने के बाद इसे छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है,
इसलिए इसके सेवन से दूर रहें.

अपने परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगो को भी इसके सेवन से बचने की सलाह जरुर दें.
यदि कोई आपके आस पास ऐसा शख्स है जो शराब का सेवन ज्यादा करता है तो उसकी शराब छुडवाने के लिए निम्नलिखित तरीके आजमाएँ.

होम्योपेथी में सेलेनियम-30 एक ऐसी दवा है, जिसके कुछ दिनों का सेवन करने के बाद शराब पीने वाले को शराब बहुत खराब लगने लगती है!
एक दिन में तीन बार सेवन करें. कुछ दिन नियमित रूप से यह दवा लेने से शराब पीने कि इच्छा समाप्त हो जाती है! सेब का रस बार बार पीने से और भोजन के साथ सेब खाने से भी शराब कि आदत छुट जाती है!

यदि उबले हुए सेबों को दिन में तीन बार खिलाया जाए, तो कुछ ही दिनों में शराब पीने कि लत छुट जाती है! 500 ग्राम नई देसी अजवाइन को पीसकर उसे 7 लीटर पानी में दो दिन के लिए भिगो दें!

 फिर धीमी आंच पर इतना पकाएं कि पानी लगभग 2 लीटर रह जाए! ठंडा होने पर छान कर बोतल में भर दें! शराब कि तलब लगने पर 5 चम्मच कि मात्रा में पीते रहने से भी शराब पीने कि आदत छुट जाती है!