Pi Daruu Pi Daruu पि दारू मस्त हो के
Pi Daruu Pi Daruu पि दारू मस्त
हो के
एक आदमी को
एक बढ़िया किस्म
की शराब की
बोतल उपहार स्वरूप
मिली।
वह उसे
लेकर लपकता हुआ
घर की ओर
जा रहा था।
बोतल मिलने की
खुशी में वह
इतना मगन था
कि सड़क पर
आती हुई मोटरकार
से बचकर निकल
न सका। लिथड़
गया।
उठकर लंगड़ाता
हुआ सड़क पार
कर रहा था
कि कुछ पतली
गर्म चीज टांग
पर से बहती
हुई मालूम हुई।
''हे प्रभु'' वह
दुआ करने लगा।
''यह खून हो।''