Breaking News

Ek Aalsi ki bat आलसी की बात



Ek Aalsi ki bat आलसी की बात


तीन आदमी, दो अधेड़ और एक युवा:-

किसी बीयर बार में बीयर पीने गये।  

जब वह पीने लगे तो एक आदमी बोला - ''लगता है बाहर बारिश हो रही है।''  

गरमागरम बहस के बाद तय हुआ कि उम्र में सबसे छोटा छतरी लेने के लिये घर जाये।  

लड़का गुर्राया - ''मेरे जाने पर तुम मेरी सारी बीयर पी जाओगे।'' उसे इतमीनान दिलाया गया कि नहीं पीयेंगे, उसके हिस्से की ज्यों की त्यों रखी रहेगी। तब कहीं छोटे मियां छतरी लेने चले। रात गहराने लगी पर छोटे मियां नहीं लौटे।  

अन्त में एक बोला - ''क्यों उन हजरत के हिस्से की भी पी ही ली जाये। अब तो वे आने से रहे।

''दूसरा बोला - ''मैं भी यही सोच रहा था। आओ पी लें।''बार के एक कोने की छोटी सी खिड़की से तेज आवाज आई - ''अगर पीओगे तो मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा।''