Breaking News

हस हस के पागल हो जाओगे Hans hans ke pagal ho jaoge



टिंकू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
पिंकू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.



टिंकू: "इम्पॉसिबल" शब्द मेरे डिक्शनरी में नहीं है 
पिंकू: अरे यार, अब बटकने का क्या फायदा. डिक्शनरी लेते समय चेक करलेना था न



जब अमेरिका में लाइट जाती है 
तो वे बिजली कार्यालय में फोन करते हैं।
जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।
और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो सबसे पहले
बाहर निकलकर देखते हैं
कि सबकी गई है ... फिर राहत की सांस लेते हैं।


टिंकू और पिंकू ट्रैन के पीछे भाग रहे थे. टिंकू चढ़ गया, तो ट्रैन में लोगो ने कहा “बहुत बढ़िया”
टिंकू – ख़ाक बहुत बढ़िया, जाना तो उसे था, में तो उसे छोड़ने आया था!