शादी के बाद लड़के का बलिदान
😀एक लड़के की शादी हो गई..
कल का लड़का आज पति बन गया...............😀
कल का लड़का आज पति बन गया...............😀
कल तक मौज 🚴
करता, हर एक पर comment कसने वाला लड़का,
अब किसी का रखवाला बन गया..
अब किसी का रखवाला बन गया..
😀
कल तक अंडरवियर पर पूरे घर में घूमने वाला लड़का,
आज नाईट सूट पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया..
आज नाईट सूट पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया..
😀
रोज मजे से पैसे खर्च करने वाला लड़का
आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गया..
आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गया..
😀
कल तक FULL SPEED में बाइक चलाने वाला लड़का,
आज BIKE के पीछे बैठा कर हौले हौले चलाना सीख गया..
आज BIKE के पीछे बैठा कर हौले हौले चलाना सीख गया..
😀
कल तक तो तीन टाईम फुल खाना खाने वाला लड़का
आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद करना सीख गया...
आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद करना सीख गया...
😀
हमेशा जिद करने वाला लड़का,
आज किसी की जिदों को पूरा करना सीख गया..
आज किसी की जिदों को पूरा करना सीख गया..
😀
कल तक तो मम्मी से काम करवाता लड़का,
आज बीबी के काम करना सीख गया..
आज बीबी के काम करना सीख गया..
😀
कल तक तो भाई-बहन के साथ झगड़ा करता लड़का,
आज साली सालों से प्यार से बोलना सीख गया..
आज साली सालों से प्यार से बोलना सीख गया..
😀
पिता की आँख का पानी,
बीबी के ग्लास का पानी बन गया..
बीबी के ग्लास का पानी बन गया..
फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी परायी हो गयी..
पर वास्तव में बेटा पराया होता है ।
यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है, जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है इसिलिए हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना
शेयर जरुर करें और लडकों को सम्मान दे!इसलिये पुरुष की हमेशा इज़्ज़त करें ।
पुरुष ,बेटा, भाई, बॉय फ़्रैंड, पति, दामाद, पिता हो सकता है,
जिसका जीवन हमेशा मुश्किलों से भरा हुआ ह।
कुछ मित्रोँ कि शिकायत थी की हमेशा नारी कि तारीफ मेँ पोस्ट डालते हो आज शायद उनकी शिकायत दुर हो गई होगी ।
अब forward करके के अपना कर्त्तव्य भी निभाओ ।