Breaking News

कुछ शायर आप के लिए


नर्म लफ़्ज़ों से भी ...लग जाती है ..चोटें अक्सर,
राहे.. इश्क ...बड़ा ... नाज़ुक सा हुनर होता है.!!!

कुछ शायर आप के लिए :-

"दिलों की बात करता है ज़माना पर
आज भी मोहब्बत चेहरों से ही शरू
होती है"


आप खुद को कितना भी बड़ा आशिक बोलो ..
सबसे दर्द भरे गानों का कलेक्शन ऑटो वालो के पास ही होता है ...
😆😆


“मिला वो भी नही करते,
मिला हम भी नही करते.”
“दगा वो भी नही करते,
दगा हम भी नही करते.”
“उन्हे रुसवाई का दुख,
हमे तन्हाई का डर”
“गिला वो भी नही करते,
शिकवा हम भी नही करते.”
“किसी मोड़ पर मुलाकात हो जाती है अक्सर”
“रुका वो भी नही करते,
ठहरा हम भी नही करते.”
“जब भी देखते हैं उन्हे,
सोचते है कुछ कहें उनसे.”
“सुना वो भी नही करते,
कहा हम भी नही करते.”
“लेकिन ये भी सच है,
की मोहब्बत उन्हे भी हे हमसे”
“इकरार वो भी नही करते,
इज़हार हम भी नही करते.”





इतनी वफादारी न कर किसी से,
यूँ मदहोश हो कर ...
ये दुनिया वाले एक ख़ता के बदले,
सारी वफ़ाएँ भुला देते हैं ....