Breaking News

क्या आपको पता है? क्रोध का पूरा खांनदान है!

जरूर पढेँ... और send करना मत भूलेँ .?
क्रोध की एक लाडली बहन है….. जिद
क्रोध की पत्नी है….. हिंसा


क्रोध का बडा भाई है अंहकार
क्रोध का बाप जिससे वह डरता है….. भय
क्रोध की बेटिया हैं…… निंदा और चुगली
क्रोध का बेटा है…… बैर
इस खानदान की नकचडी बहू है….. ईर्ष्या॥
क्रोध की पोती है…… घृणा
क्रोध की मां है …… उपेक्षा
और क्रोध का दादा है…… ।। द्वेष ।।
तो इस खानदान से हमेशा दूर रहें और हमेशा खुश रहो।

इस मेसेज को आगे भेजकर सबको इस खानदान के बारे जानकारी दे।


================================================================

जरूर पढेँ... और send करना मत भूलेँ .?


यदि कोई
ATM CARD
समेत
आपका अपहरण कर ले
तो विरोध मत कीजिए
अपहर्ता की इच्छानुसार
ATM
मशीन  मेँ कार्ड
डालिए
आपका कोड वर्ड रिवर्स
मेँ डायल कीजिए जैसे
यदि आपका कोड
1234
की जगह 4321
डायल कीजिए ऐसा करने
पर ATM खतरे
को भाँपकर
पैसा तो निकालेगा..
लेकिन आधा ATM मशीन मेँ
फँसा रह जायेगा
इसी बीच मेँ ATM मशीन
खतरे को भाँपकर बैंक
और नजदीकी पुलिस स्टेशन
को सूचित कर देगा और
साथ ...
ही ATM का डोर
ऑटो लॉक हो जाएगा
इस तरह बगैर
अपहर्ता को भनक लगे आप
सुरक्षित बच जाएँगे
ATM
मेँ पहले से
ही सिक्योरिटी मैकेनिजम
है जिसकी जानकारी बहुत
कम
लोगोँ को है कृपया send करने मेँ
कँजूसी करे
मित्रो.... सोचो ये मेसेज
सब तक
पहुँचाना कितना जरूरी है !
आपके
सिर्फ send 
करने से आपके सब दोस्त
भी इसे पढ सकते
है.... 🏧 👏👏👏

धन्यवाद!!